जामिया हिंसा पर Video बनाम Video, लाइब्रेरी के भीतर हाथ में पत्थर लिए दिखे विद्यार्थी
खास बातें
- जामिया हिंसा के कुछ और CCTV फुटेज आए सामने
- नए VIDEOS में एक छात्र के हाथ में नजर आया पत्थर
- जामिया प्रशासन ने पहले वायरल हुए VIDEO से खुद को किया अलग
नई दिल्ली:
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Library Video) में बीते 15 दिसंबर को पुलिस कार्रवाई से जुड़ी जो घटना हुई उसके दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को लाठी से पीटती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस इससे जुड़े सवालों पर शुरू से ही गोलमोल जवाब देती रही है. उधर दूसरे वीडियो में छात्र लाइब्रेरी (Jamia Library Video) के अंदर आते हुए दिख रहे हैं जिनमें से एक छात्र के हाथ में ईंट है जबकि दो छात्रों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है. पुलिस ने इन दोनों ही वीडियो (Jamia Library Video) को अपनी जांच में शामिल कर लिया है.