कोरोना: दिल्ली में मिले चार और नए मरीज, दो पश्चिम बंगाल के

 


कोरोना: दिल्ली में मिले चार और नए मरीज, दो पश्चिम बंगाल के


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दिल्ली में एक ही दिन के भीतर चार और नए मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से दो पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं जबकि अन्य दो दिल्ली के ही निवासी हैं। ये चारों लोग हाल ही में इटली, फ्रांस और जापान यात्रा से लौटे हैं। बृहस्पतिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो चुकी है जिनमें एक महिला की मौत हो गई है और 2 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।


 

विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के मूल निवासी दोनों ही मरीज छावला स्थित आईटीबीपी केंद्र में आइसोलेशन में थे। वहां प्रारंभिक जांच में ही दोनों संक्रमित पाए गए। इन्हें वहां से तत्काल सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं दो अन्य मरीजों को ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल में भेजा है।
उधर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएल शेरवाल ने बताया कि उनके यहां फिलहाल 30 मरीज भर्ती हैं जिसमें से दो संक्रमित भी हैं। फिलहाल 100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जल्द ही आइसोलेशन के लिए 150 और बेड बढ़ाए जा रहे हैं। अस्पताल में संदिग्धों को मोबाइल और लैपटॉप चलाने की अनुमति है। अस्पताल में यूके से आए दिल्ली के एक मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है