निर्भया: फांसी से दो दिन पहले जल्लाद ने डमी से किया फांसी ट्रायल

 


निर्भया: फांसी से दो दिन पहले जल्लाद ने डमी से किया फांसी ट्रायल


नई दिल्ली। जल्लाद की मौजूदगी में बुधवार तड़के साढे़ पांच बजे फांसी घर में डमी से फांसी का ट्रायल किया गया। दोषियों के वजन के बराबर तैयार किए गए डमी को फांसी पर लटकाया गया। इस दौरान वह सारी प्रक्रियाएं की गयी जिन्हें फांसी के दौरान करना है। ट्रायल में उन रस्सियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे दोषियों को फांसी दी जानी है। जेल सूत्रों ने बताया कि ट्रायल के दौरान सबसे अहम बात यह रही कि इसमें दोषियों की जगह चार जेल कर्मचारियों को दोषियों के सेल से फांसी घर तक लाया गया ताकि पूरी प्रक्रिया के लगने वाले वक्त का आकलन किया जा सके।


 

तिहाड़ जेल में 20 मार्च को निर्भया के चारों दोषियों विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को फांसी दी जानी है। इसको लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। फांसी देने वाले जल्लाद को 17 मार्च को तिहाड़ जेल बुलाया जा चुका है। जल्लाद की मौजूदगी में तिहाड़ प्रशासन ने बुधवार की सुबह फांसी घर में डमी से ट्रायल किया। इससे पहले मंगलवार को जेल पहुंचने के बाद जल्लाद ने फांसी घर का मुआयना किया था। इस दौरान डाक्टरों ने चारों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कर उनका वजन और गले का माप लिया। जल्लाद ने जेल अधिकारियों से रस्सी लेकर उसका फंदा तैयार किया। साथ ही पत्थर और रेत से दोषियों के वजन के मुताबिक डमी तैयार किया। सारी व्यवस्था होने के बाद रात में जल्लाद ने कुछ देर आराम किया और फिर तड़के जाग गया।
तय समय पर जेल के अधिकारी भी जेल नंबर तीन में पहुंच गए। उसके बाद अधिकारियों ने वह सारी प्रक्रिया शुरू कीं जो फांसी के दिन करनी हैं। फांसी घर में सारी तैयारी होने के बाद जल्लाद ने चारों डमी को फंदा डाला और तय समय पर जेल अधिकारी के इशारा करने पर लीवर खींच दिया। जेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई और यह पूरी तरह से कामयाब रहा।